शहर के ट्रान्सपोर्टरों ने खत्म की अपनी हडताल
केंद्र सरकार के ‘यू-टर्न’ पर जतायी खुशी
* सभी ट्रक चालक व मालिक अपने काम पर लौटे
अमरावती /दि.3- केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गये हिट एंड रन विरोधी कानून के खिलाफ स्थानीय ट्रान्सपोटरों व ट्रक चालकों द्वारा संयुक्त कृति समिति का गठन करते हुए शुरु की गई हडताल को गत रोज इस मामले में केंद्र सरकार द्वारा यू-टर्न लिये जाते ही आज सुबह समाप्त करने की घोषणा की गई.
स्थानीय नवसारी टी-प्वॉईंट पर ट्रान्सपोटरों द्वारा विगत दो दिनों से बनाये गये आंदोलन पंडाल पर आज सुबह सभी ट्रान्सपोटर, ट्रक मालिक व ट्रक चालक इकठ्ठा हुये. जहां पर ऑल इंडिया ट्रान्सपोटर कांग्रेस की ओर से इस संदर्भ में केंद्र सरकार के साथ की गई चर्चा की जानकारी सभी के साथ साझा करते हुए इसे ट्रान्सपोर्ट व्यवसायियों व ट्रक चालकों की जीत बताया तथा हडताल को खत्म करते हुए आज से अपना काम शुरु करने का निर्णय घोषित किया गया.
इस अवसर पर संयुक्त कृति समिति के अध्यक्ष नजीर खान बीके तथा सलीम जावेद खान, स्माईल राराणी, जकीउल्ला खान, मो. अफसर, हाजी मेरान खान पठान, शेख शकील, राजू डेहनकर, सुनील रामटेके, शेख अबरार व अहद अली सहित अमरावती ट्रान्सपोर्ट एसो., ड्राइवर एसो., चालक-मालक एसो., गुड्स ट्रान्सपोर्ट एसो., जनरल गुड्स ट्रान्सपोर्ट एसो., मीनी ट्रान्सपोर्ट एसो., मालधक्का एसो., कचरा गाडी एसो. व गिट्टी बोल्डर ट्रान्सपोर्ट एसो. के पदाधिकारी व सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.