अमरावतीमुख्य समाचार

शहर महिला कांग्रेस ने उतारी यशोमति की आरती

मंडी चुनाव में जबरदस्त सफलता

अमरावती/दि.1- जिले की फसल मंडी के प्रतिष्ठापूर्ण संचालक मंडल चुनाव में शानदार सफलता अर्जित करने के लिए विधायक यशोमति ठाकुर का शहर महिला कांग्रेस कमेटी ने आरती उतारकर अभिनंदन किया. इस समय अध्यक्षा डॉ. अंजली ठाकरे के साथ बडी संख्या में महिला कांग्रेस की पदाधिकारी नैना दानापुरकर, अंजली उघडे, शिल्पा राउत, आशा अघम, मैथली पाटिल उपस्थित थी.

Back to top button