अमरावती/दि.30- क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरु रहते मैच पर मोबाइल के माध्यम से सट्टा लगाते, लिंक की सहायता से बेटिंग करते आरोपी और अड्डे के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस आयुक्त की विशेष सीआईयू ने छापा मारा. आरोपी जीतेश रमणिकलाल आडतिया (50) महेशनगर को कम्प्यूटर और अन्य साजोसामान लगभग 90,300 के माल के साथ पकडा. राजापेठ थाने में दफा 420, 465, 468, 471, 34 भादवी के साथ महाराष्ट्र जुगार प्रतिबंधक कानून की धारा 4 व 5 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
* गुगल क्रोम से गैर कानूनी एप
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का लीग मुकाबला चल रहा था. शहर में क्रिकेट सट्टे की भनक सीआईयू को लगी. यूनिट व्दारा गश्त दौरान पक्की खबर मिली की महेशनगर में आडतिया घर से ही सट्टा खेल रहा है. यूनिट ने छापा मारा तो खुलासा हुआ कि आरोपी गुगल क्रोम में ओएसटीआईएन 777 नाम से ऑनलाइन बेटिंग एप का गैरकानूनी सॉफ्टवेयर बनाकर फोन और लैपटॉप से बेटिंग कर रहा है. उसके बारे में पूछने पर उसने यह व्यवहार विशाल थूथेजा नामक व्यक्ति को देने की जानकारी दी. दोनों के बीच कुछ हिस्से की भागीदारी रहने की बात भी उसने बताई. यूनिट व्दारा जब्त हिसाब में लाखों रुपए का व्यवहार होने का पता चला. आरोपी से डेल कंपनी का लैपटॉप, वनप्लस नॉर्ड थ्री मोबाइल फोन, रेडमी नोट फोन, रेडमी 4 ए फोन, दो सादे मोबाइल, पेन ड्राइव आदि सामग्री जब्त की गई. यह कार्रवाई सीपी रेड्डी, उपायुक्त सागर पाटिल, विक्रम साली, शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में यूनिट के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र इंगले, उपनि गजानन राजमल्लू, हेकॉ. सुनील लासुरकर, सिपाही अतुल संभे, राहुल ढेंगेकर ने की.