बडनेरा रोड पर शिवशाही और ट्रैक्टर में भिडंत
राँगसाईड वाहन को बचाने ट्रैक्टर ने लगाया इमरजन्सी ब्रेक
-
सौभाग्य से जनहानी टली
अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – अमरावती-बडनेरा रोड की अब अच्छी सडके भी दुर्घटनाओं को नौता देने लग गई है. इस मार्ग पर जुनी बस्ती से थोडा पहले तेज रफ्तार चल रही दुपहिया मोटरसाइकिल ने एक राँगसाईड वाहन को ओवरटेक किया. इस राँगसाईड वाहन को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर चालक ने इमरजन्सी ब्रेक लगाया और ट्रैक्टर ट्रॉली में माल भरा रहने से वह झलककर ट्रॉली पास में चल रही शिवशाही बस के पीछे के पहिये के पास टकरा गई. इस दुर्घटना में शिवशाही के पीछे के टायर के पास का पतरा काफी जगह से उखड गया. सौभाग्य से दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. ट्रैक्टर चालक और शिवशाही बस के चालक की सतर्कता से यह बडी दुर्घटना टल गई और दुपहिया चालक की भी जान बच गई. यह दुर्घटना आज दोपहर के समय घटीत हुई, लेकिन मौका पाकर दुपहिया सवार घटनास्थल से फरार हो गया.
-
अमरावती-बडनेरा रोड पर लगा जाम
जैसे ही जुनी बस्ती के पास यह दुर्घटना हुई, अमरावती-बडनेरा मार्ग पर बसों की और लोडिंग वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. दुर्घटना में शिवशाही बस का नुकसान होने से चालक ने बस में सवार सभी यात्रियों को तुरंत दूसरी बस में बिठाया. यह बस नागपुर से निकलकर अकोला की ओर जा रही थी. तभी जूनी बस्ती के पास यह दुर्घटना घटीत हुई. दुर्घटना के बाद पुलस ने मौके पर पहुंचकर वहां की यातायात सूचारु की.