महाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य में कक्षा 1 ली से 8 वीं की परीक्षा रद्द

विद्यार्थियों को सीधे अगली कक्षा में मिलेगा प्रवेश

  • शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने की घोषणा

  • सभी शिक्षा बोर्ड के छात्रों हेतु लागू होगा फैसला

  • कक्षा 9 वीं व 11 वीं की परीक्षा को लेकर जल्द होगा निर्णय

मुंबई/दि.3 – इस समय महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार बढते संक्रमण की वजह से हालात काफी चिंताजनक है. जिसके मद्देनजर राज्य की शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने घोषणा की है कि, राज्य में कक्षा 1 ली से 8 वीं तक के सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा लिये ही अगली कक्षा में प्रवेश दिया जायेगा. साथ ही कक्षा 9 वीं व कक्षा 11 वीं की परीक्षाओं के बारे में जल्द ही निर्णय लिया जायेगा. शिक्षा मंत्रालय द्वारा लिया गया यह निर्णय राज्य में सभी शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थियों हेतु लागू रहेगा.
इस संदर्भ में ट्विटर के जरिये एक वीडियो शेयर करते हुए शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा कि, इन दिनों राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है. ऐसे में शालाओं को पहले की तरह खोलना और ऑफलाईन परीक्षा लेना बिल्कुल भी संभव नहीं है. हालांकि गत वर्ष दो चरणों में 5 वीं से 8 वीं और 9 वीं से 12 वीं तक की कक्षाएं शुरू की गई थी. किंतु जल्द ही इन कक्षाओं को बंद करना पडा और पाठ्यक्रम भी पूरा नहीं हो पाया. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष 1 ली से 8 वीं तक की कक्षाओं की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है और उन्हें उत्तीर्ण घोषित करते हुए अगली कक्षा में प्रवेश दिया जायेगा. वहीं कक्षा 9 वीं व कक्षा 11 वीं की परीक्षाओं के बारे में शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही निर्णय लिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button