अमरावतीमुख्य समाचार

महाराष्ट्र में रद्द हो सकती है कक्षा 12 वीं की परीक्षा?

  • सीबीएसई व गुजरात बोर्ड पहले ही ले चुके निर्णय

  • आज-कल में राज्य सरकार भी लेगी फैसला

अमरावती/प्रतिनिधि दि.2 – सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10 वीं की परीक्षा रद्द किये जाने का निर्णय लेने के बाद महाराष्ट्र राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा भी कक्षा 10 वीं की परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया था. हालांकि इस पर मुंबई उच्च न्यायालय में सुनवाई जारी है. वहीं दूसरी ओर गत रोज सीबीएसई द्वारा कक्षा 12 वीं की परीक्षा को भी रद्द करने का निर्णय लिया गया. जिसके तुरंत बाद गुजरात राज्य शिक्षा बोर्ड ने भी इस फैसले का अनुकरण किया. वहीं अब संभावना जतायी जा रही है कि, शायद महाराष्ट्र राज्य शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12 वीं की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय ले सकता. जिसके बारे में अगले एक-दो दिन में कोई फैसला लिया जा सकता है.
बता दें कि, राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10 वीं की परीक्षा को रद्द करने के संदर्भ में लिये गये निर्णय को एक याचिका के जरिये मुंबई उच्च न्यायालय की मुख्य खंडपीठ के समक्ष चुनौती दी गई है. जिस पर कल यानी गुरूवार 3 जून को फैसला आना अपेक्षित है. वहीं इससे एक दिन पहले केंद्रीय शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा को भी रद्द करने का निर्णय लिया है. ऐसे में राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा भी कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए इसी तरह का फैसला लिया जा सकता है. किंतु संभावना यह है कि, कक्षा 10 वीं की परीक्षा के संदर्भ में मुंबई हाईकोर्ट का निर्णय आने के बाद ही राज्य सरकार एवं राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा इस बारे में कोई अंतिम निर्णय लिया जायेगा. ऐसे में अब सभी की निगाहे मुंबई हाईकोर्ट द्वारा कक्षा 10 वीं की परीक्षा को लेकर दिये जानेवाले निर्णय की ओर लगी हुई है. वहीं दूसरी ओर कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों में अब परीक्षा होने अथवा नहीं होने को लेकर बेहद संभ्रम का माहौल देखा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button