अमरावती/प्रतिनिधि दि. 2 – राज्य शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 12 वीं का परिणाम कल मंगलवार 3 अगस्त को घोषित किया जायेगा, ऐसी जानकारी शिक्षा बोर्ड से जुडे सुत्रों द्वारा दी गई है. जिसके तहत बताया गया है कि, मंगलवार की दोपहर 1 बजे कक्षा 12 वीं का रिजल्ट ऑनलाईन तरीके से जारी किया जायेगा और सभी विद्यार्थी घर बैठे शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट के जरिये अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे.
बता दें कि, इस वर्ष कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए राज्य के शालेय शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया था. पश्चात विगत 15 जुलाई को अंतर्गत मूल्यमापन पध्दति का आधार लेते हुए कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था. इसके बाद से ही कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने की प्रतीक्षा की जा रही थी. इस संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट द्वारा 31 जुलाई से पहले परिणाम घोषित किये जाने का निर्देश दिया गया था. जिसके चलते सीबीएसई व आयसीएसई शिक्षा बोर्ड द्वारा 31 जुलाई से पहले ही कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये थे. वहीं राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा महाराष्ट्र के कुछ जिलों में बाढ व अतिवृष्टि की स्थिति को देखते हुए परिणाम घोषित करने में कुछ अधिक समय लिया गया और अब अंतत: मंगलवार 3 अगस्त को राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किये जा रहे है.