अमरावतीमुख्य समाचार

नगर रचना विभाग के क्लास-२ अधिकारी को रिश्वत लेते पकडा

अमरावती एंटी करप्शन दल की कार्रवाई

अमरावती/दि.१५ – स्थानीय नगर रचना विभाग कार्यालय के क्लास-२ के अधिकारी मो. रफी मो. निसार को २ हजार ५०० रुपयों की रिश्वत लेते हुए आज एंटी करप्शन दल की टीम ने हिरासत में लिया. मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता व उसके दोस्त द्वारा खरीदी किए गए प्लाट का विभाजन करने की अनुमति के लिए फाईल पर अधिकारी के हस्ताक्षर लेकर उपविभागीय अधिकारी कार्यालय चांदूररेलवे में भेजने के लिए सहायत नगर रचना विभाग के क्लास-२ अधिकारी मो. रफी मो. निसार ने चालान एडजस्ट कर रसीद नहीं देने की बात कहते हुए २५०० रुपयों की रिश्वत मांगी. इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन दल के पास शिकायतकर्ता ने दर्ज करायी. जिसके बाद एंटी करप्शन दल की टीम ने नगररचना विभाग कार्यालय में जाल बिछाकर शिकायतकर्ता से २५०० रुपयों की रिश्वत लेते हुए अधिकारी को दबोचा. यह कार्रवाई एंटी करप्शन दल के पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धिवरे, अपर पुलिस अधीक्षक पंजाबराव डोंगरदीवे,पुलिस उपअधीक्षक गजानन पडघन, पुलिस निरीक्षक रुपाली पोहनकर, पुलिस रवींद्र जेधे , पंकज बोरसे, शैलेश कडू, राजेश कोचे व चालक किटुकले ने की.

Related Articles

Back to top button