अमरावतीमुख्य समाचार

कक्षा दसवीं और बारहवीं की सप्लीमेंट परीक्षाएं २० नवंबर से

दसवीं की परीक्षाएं ५ दिसंबर और बारहवीं की १० दिसंबर तक चलेगी

पुणे/अमरावती/दि.२०– कक्षा दसवीं और बारहवीं की सप्लीमेंट परीक्षाओं का टाईमटेबल राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार को घोषित किया गया. इस टाईमटेबल के मुताबिक लिखित परीक्षाएं आगामी २० नवंबर से शुरू होगी. जिसमें कक्षा दसवीं की परीक्षा ५ दिसंबर और बारहवीं की परीक्षाएं १० दिसंबर तक चलेगी.
राज्य शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार को बताया गया था कि नवंबर व दिसंबर माह में सप्लीमेंट परीक्षाएं लेने की घोषणा की थी. इसके अलावा मंगलवार से परीक्षाओं के आवेदन भरने की शुरूआत की गई है. अब बोर्ड की ओर से परीक्षाओं का टाईमटेबल घोषित किया गया है. पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातुर व कोकण इन ९ विभागीय मंडल की ओर से परीक्षाएं ली जाएगी. आगामी २० नवंबर से ५ दिसंबर की अवधि में कक्षा दसवीं और २० नवंबर से १० दिसंबर तक कक्षा बारहवीं व द्विलक्षी पाठ्यक्रम की परीक्षा होगी. वहीं २० नवंबर से ७ दिसंबर के दरम्यिान कक्षा बारहवीं व्यवसाय पाठ्यक्रम की परीक्षा ली जाएगी. कक्षा दसवीं की प्रैक्टीकल, श्रेणी व मौखिक परीक्षा १८ नवंबर से ५ दिसंबर और बारहवीं की परीक्षा १८ नवंबर से १० दिसंबर तक होगी. यह जानकारी राज्य शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. अशोक भोसले ने दी. वेबसाईट पर टाईमटेबल यह केवल जानकारी के लिए अपलोड किया गया है. परीक्षा से पूर्व स्कूल व महाविद्यालयों को विभागीय बोर्ड की ओर से छापील तौर पर दिया गया टाईमटेबल अंतिम रहेगा. जिसके अनुसार छात्रों ने अपनी परीक्षा की तिथि को जांचने का आह्वान डॉ. भोसले ने किया है. लिखित परीक्षा के विस्तृत टाईमटेबल के लिए www.mahahsscboard.in इस वेबसाईट पर जा सकते है.

Related Articles

Back to top button