अमरावतीमुख्य समाचार

बंद घर से लाखो के माल पर हाथ साफ

गाडगे नगर थाने में शिकायत दर्ज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.25 – शहर के विलासनगर के सत्यदेव अपार्टमेंट के एक फ्लैट केा बीते शनिवार को अज्ञात चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया.
मिली जानकारी के अनुसार विलास नगर के सत्सदेव अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 2 में रहने वाले पंकज हरणे 20 अक्तूबर को अपने परिवार के साथ हैदराबाद गए थे. उस समय बंद फ्लैट को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने फ्लैट के ताले को तोडकर भीतर प्रवेश किया और सोने, चांदी व नगद सहित लाखों रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया. पंकज हरणे 24 अक्तूबर को जब अपने फ्लैट में पहुंचे तो उन्हें फ्लैट में रखा सामान बिखरा हुआ दिखाई दिया. फ्लैट की बारिकी से तलाशी लेने के बाद किचन, बेडरुम की अलमारी, हॉल का सामान व बेडरुम की अलमारी खुली दिखाई दी. जिसमें से सोने, चांदी समेत नगद, महंगी सामग्री गायब दिखाई दी. जिसके बाद पंकज हरणे गाडगे नगर थाने पहुंचे और अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. गाडगे नगर पुलिस ने धारा 454, 457, 380, 511 के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

Back to top button