खुले भूखंडों की सफाई तत्काल करें
मनपा ने भूखंड संचालकों को सात दिन का दिया अल्टीमेटम

* सफाई न करने पर कामगारों का खर्च मनपा प्रशासन व्दारा वसूला जाएगा
अमरावती/दि.28– डेंगू समेत अन्य संक्रामक बीमारियों को रोकने के लिए मनपा प्रशासन की तरफ से आवश्यक उपाययोजना की जा रही है. ऐसे में शहर के खुले भूखंडों पर जमा कचरा और गंदगी की सफाई के लिए संबंधित भूखंड संचालकों को सूचना दी जा रही है. इसके बावजूद भूखंड मालिकों व्दारा अनदेखी किए जाने से उन्हें सात दिन का अल्टीमेटम देकर मनपा ने अपने कामगारों को भी भूखंडों की सफाई करने का निर्णय लिया है. सफाई कामगारों का वेतन इन भूखंड संचालकों से वसूल करने की चेतावनी दी गई है.
मनपा की विशेष कार्य अधिकारी डॉ. सीमा नेताम ने बताया कि, अमरावती मनपा क्षेत्र में भारी मात्रा में खुले भूखंड है. जहां कचरों के ढेर और गंदगी फैली हुई है. इस कारण परिसर में पानी भी जमा हो रहा है. कचरों का ढेर, गंदगी और पानी जमा रहने से सांप, बिच्छू समेत मच्छरों का प्रादुर्भाव होकर नागरिकों के स्वास्थ्य पर इसका असर होने की संभावना निर्माण हो रही है. इस कारण ऐसे खुले प्लॉट की सफाई करने बाबत नागरिकों की तरफ से मांग और शिकायत होने पर मनपा प्रशासन की तरफ से संबंधित भूखंड संचालकों को सूचित किया जा रहा है. मनपा अधिनियम के अनूसूची प्रकरण 14 नियम 1 (1) के मुताबिक ऐसे खुल प्लॉट्स की सफाई व स्वच्छता रखने की जिम्मेदारी भूखंड मालिक की है. इस कारण दी गई सूचना के बाद सात दिन के भीतर भूखंडों को पूरी तरह स्वच्छ करने और वहां फिर से कचरों के ढेर जमा न होने के लिए आवश्यक उपाय करने की हिदायत दी गई है. सात दिन के भीतर भूखंडों की सफाई न होने पर उपरोक्त अधिनियम की धारा 5 (2) के मुताबिक मनपा की ओर से साफ-सफाई की जाएगी और इसके लिए होने वाले खर्च की वसूली संबंधित भूखंड संचालक से नकद स्वरुप में वसूल की जाएगी. यदि किसी ने वह पैसे अदा करने से इंकार अथवा टालमटोल किया तो मनपा संपत्ति कर में उसे शामिल कर वसूल करेगी, ऐसी चेतावनी भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से विशेष कार्य अधिकारी डॉ. सीमा नेताम व्दारा दी गई है.