मुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

ट्रक उलटने से क्लीनर की मौत, चालक घायल

यवतमाल/दि.8- वडकी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 44 पर देवधरी घाट में एक ट्रक अनियंत्रित होकर उलट गया. इस घटना में ट्रक का क्लीनर मौके पर ही मारा गया. वहीं ट्रक का चालक गंभीर रुप से घायल हुआ. मृतक की शिनाख्त जाफर अली (29, हैदराबाद) के तौर पर हुई है. वहीं घायल हुए ट्रक चालक का नाम जहीर खान (32, हैदराबाद) बताया गया है.

Back to top button