अमरावती/दि.31– मनपा के सफाई ठेकेदारों ने पुराने छह-सात माह के बिल बकाया रहने से शनिवार 4 नवंबर से काम बंद आंदोलन की चेतावनी दी है. निगमायुक्त को निवेदन देते हुए उसकी कॉपी आज जिलाधीश और विभागीय आयुक्त को भेजी गई है. इससे ऐन दिवाली के मुहाने पर शहर में कचरे का ढेर लगने की आशंका पैदा हो गई है. सफाई ठेकेदारों ने अनुबंध के अनुसार चौथे वर्ष 8 प्रतिशत और पांचवें वर्ष सात प्रतिशत रेट बढाने की मांग भी आयुक्त को निवेदन देकर की. इस समय असो. के सर्वश्री संजय माहुरकर, विजय गंगन, श्याम शिनगारे, संजय शिरपुरकर, सुनीता वरठे, अनूप बिजवे, बंटी विरुलकर, राजेश शर्मा, विजय मलिक, अश्फाक खान, अफसर खां मिया खां, राजेश गुप्ता, भुरु मार्वे, मुख्तार भाई, ईशादभाई रफीक आदि उपस्थित थे.
आयुक्त पवार को दिए निवेदन में ठेकेदारों ने कहा कि छह-सात माह से उन्हें भुगतान नहीं किया गया है. कम से कम चार माह के बिल का भुगतान होना आवश्यक है. सामने दिवाली का त्योहार है. इसलिए उनका आर्थिक भार कम करने मनपा से सहयोग की अपील वे करते हैं. बता दें कि ठेकेदार ने पिछले माह भी बकाए के लिए आवाज उठाई थी. तब उन्हें मनपा प्रशासन ने आश्वासन दिया था वह आश्वासन पूर्ण न किए जाने से ठेकेदारों ने 4 नवंबर से हडताल पर जाने का संकेत दिया है.