सफाई ठेकेदारों ने 15 अगस्त का कामबंद आंदोलन किया स्थगित
कल के आंदोलन के बाद मनपा प्रशासन द्वारा एसो. को सौंपा गया पत्र
अमरावती/दि.11- 6 माह का बकाया अदा करने की मांग को लेकर गुरुवार 10 अगस्त को सफाई ठेकेदारों द्वारा मनपा कार्यालय परिसर में कामगारों के साथ घंटागाड़ी ले जाकर तीव्र आंदोलन किया गया था. मनपा आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर 15 अगस्त तक बकाया अदा न करने पर कामबंद आंदोलन की चेतावनी दी गई थी. इस आंदोलन के बाद मनपा की तरफ से पत्र दिए जाने के बाद स्वाधीनता दिवस पर किया जाने वाला कामबंद आंदोलन स्थगित किया गया है.
उल्लेखनीय है कि मनपा के सफाई ठेकेदारों ने 6 माह का बकाया अदा करने की मांग को लेकर गुरुवार 10 अगस्त को कामगारों की घंटागाड़ी मनपा कार्यालय परिसर में खड़ी कर तीव्र प्रदर्शन किया था. साथ ही मनपा आयुक्त देवीदास पवार को ज्ञापन सौंपकर बकाया अदा न करने पर 15 अगस्त से कामबंद आंदोलन की चेतावनी दी थी. इस आंदोलन के बाद मनपा की विशेष कार्य अधिकारी डॉ. सीमा नैताम ने सफाई ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय माहुरकर को आज पत्र सौंपा. जिसमें कहा गया है कि 15 वें वित्त आयोग अनुदान के तहत प्राप्त निधि में से सफाई ठेकेदारों के बिल अदा करने के निर्देश मनपा आयुक्त द्वारा दिए गए है. इस कारण किसी भी तरह के नियमबाह्य बर्ताव न करते हुए 15 अगस्त से किया जाने वाला कामबंद आंदोलन पीछे लेकर प्रशासन को सहयोग किया जाए. संजय माहुरकर ने मनपा प्रशासन द्वारा मिले पत्र में आश्वासन मिलने के बाद स्वाधीनता दिवस के अवसर पर किया जाने वाला कामबंद आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया है.