अमरावतीमुख्य समाचार

डागा प्लाजा में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान

अमरावती/दि.2- देश समेत संपूर्ण राज्य में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का आयोजन जारी है. महात्मा गांधी की 154वीं पुण्यतिथि की पृष्ठभूमि पर जारी इस अभियान के तहत समाजसेवा में हमेशा ही अपन सक्रिय योगदान देने वाले अमरावती के प्रतिष्ठित डागा इन्फ्राटेक प्रा. लि. कंपनी के डागा प्लाजो में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया.
यह उपक्रम महेश जयस्वाल के मार्गदर्शन में रविवार 1 अक्तूबर को संपन्न हुआ. इस अवसर पर प्रथेम उमक, प्रशांत भूतडा, अब्दुल मोबीन, भारती वानखेडे, स्मिता ढोके, जगन्नाथ बनसोड, कोकणे समेत अन्य सहकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. सभी ने मिलकर परिसर को स्वच्छ किया.

Back to top button