-
कोतवाली पुलिस की टीम नागपुर के ससुराल में कर रही तलाश
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२१ – अमरावती तहसील कार्यालय (Amravati Tehsil Office) के महत्वपूर्ण दस्तावेज व सरकारी दस्तावेज गायब करने के मामले में शामिल आरोपी लिपिक आशिष गवई (Ashish Gavai) ने अपना मोबाइल बंद कर फरार हो गया है. उसकी खोज में सिटी कोतवाली की पुलिस टीम नागपुर पहुंची है. गवई के ससुराल में भी उसकी खोज की गई. मगर वहां भी नहीं मिला. फिलहाल पुलिस नागपुर में ही अन्य जगह पर गवई की तलाश कर रही है.
अमरावती तहसील कार्यालय के लेखागार में रखे दस्तावेज गायब होने की बात शनिवार को उजागर हुई. स्टोर रुम के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज जांच करने पर कार्यालय का लिपिक आशिष जे. गवई (किशोर नगर, हमु. नागपुर) की संदेहास्पद हलचल सीसीटीवी कैमरे मेें कैद हुई. जिसके आधार पर गवई के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया. कोतवाली पुलिस ने लिपिक गवई को पुलिस थाने में बुलाया. मगर गवई ने पुलिस को सोमवार आने की बात कहकर झूठ बोलते हुए फरार हो गया. मंगलवार को पुलिस ने फिर उससे संपर्क साधा तो दोपहर तक आता हूं कहकर रात तक नहीं पहुंचा. इसके बाद उसका मोबाइल ही बंद हो गया. इसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस थाने के पीएसआई राजेंद्र चाटे और डीबी स्क्वाड की टीम आरोपी गवई की तलाश में नागपुर रवाना हुई. पुलिस ने नागपुर स्थित गवई के सुसराल में पूछताछ करते हुए उसकी तलाशी ली. परंतु गवई वहां भी नहीं मिला. पुलिस फिलहाल नागपुर में ही गवई की तलाश में रुकी हुई है. पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे है, जिससे पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी गवई जल्द ही पुलिस की हिरासत में होगा, ऐसी उम्मीद कोतवाली के थानेदार शिवाजी बचाटे ने व्यक्त की.