अन्य शहरमुख्य समाचारवाशिमविदर्भ

डेढ लाख की रिश्वत लेते क्लर्क दबोचा

मानोरा मे एसीबी का ट्रैप सफल

वाशिम/दि.10- मानोरा तहसील कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक अनंत राठोड को बुधवार शाम एसीबी पथक ने जाल बिछाकर डेढ लाख रुपए की घूस लेते दबोचा. शिकायतकर्ता की कुल जमीन के सेल सर्टिफिकेट बनाने और 7/12 पर नाम चढाने आवेदन कर रखा था. काम करने के लिए राठोड ने पैसे की मांग की थी. पांच दिनों से शिकायतकर्ता पैसे देने तैयार था. किंतु आरोपी को शक हो जाने से उसने रकम स्वीकार नहीं की. बुधवार को कार्यालय बंद होने के बाद अपने गांव जाते समय आरोपी शिकायतकर्ता के घर गया. वहां उसने घूस ली. उसी समय पांच दिनों से निगरानी कर रहे एसीबी दल ने सामान्य वेशभूषा में आरोपी को पकड लिया. उपाधिकक्षक गजानन शेलके और निरीक्षक सुजीत कांबले के दल ने यह कार्रवाई की.

Back to top button