क्लर्क ने कर डाली 59 लाख की हेराफेरी
गोल्डन किड्स शाला में मामला उजागर
* विनय देशपांडे नामजद
अमरावती/ दि. 9 – गाडगेनगर थाना अंतर्गत एलवायजे लेडिज संस्था संचालित गोल्डन किड्स स्कूल में क्लर्क ने भविष्य निर्वाह निधि के पैसे ट्रांसफर करने के नाम पर 59 लाख रूपए का घोटाला कर दिया. पुलिस ने हर्षदा प्रमोद पांडे की शिकायत पर आरोपी क्लर्क विनय विजय देशपांडे (सरोज कॉलनी सूतगिरनी रोड) को धोखाधडी सहित विभिन्न धाराओं के तहत नामजद किया है.
पांडे ने शिकायत में बताया कि आरोपी देशपांडे पिछले सात वर्षो से संस्था में कार्यरत हैं. उसके पास संस्था के सभी कर्मचारियों की भविष्य निर्वाह निधि का हिसाब रहता था. उसने इस निधि के पैसे अपने खाते में डाल दिए. जब जांच की बात चली तो देशपांडे ने कथित रूप से फर्जी कागजात भी पेश कर दिए थे. घोटाले की रकम 59 लाख 80 हजार से अधिक बताई गई है. जिसमें से 57 लाख रूपए देशपांडे ने ओरीव ट्रस्ट एंड ट्रैवल के खाते में स्थानांतरित कर दिए थे. वहीं अपने खाते में दो लाख रूपए डाले. पांडे की शिकायत पर पुलिस ने देशपांडे के विरूध्द दफा 409, 420, 468, 471 के तहत अपराध दर्ज किया हैं. आगे जांच पीएसआय ढाकुलकर कर रहे हैं.