अमरावतीमुख्य समाचार

लिपीक उमेश सवाई का अतिक्रमण विभाग से तुरंत तबादला हो

युवा सेना के उपजिला प्रमुख राहुल माटोडे की मांग

  • निगमायुक्त रोडे को सौंपा ज्ञापन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.28 – महानगर पालिका के अतिक्रमण विभाग में कार्यरत लिपीक उमेश सवाई द्वारा मनपा क्षेत्र में सडक किनारे व्यवसाय करनेवाले लोगोें को बिना वजह परेशान किया जाता है. साथ ही उनसे अवैध तौर पर रकम वसूली भी की जाती है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि, अपने भ्रष्ट आचारण की वजह से लगातार विवादों के घेरे में रहनेवाले लिपीक उमेश सवाई का किसी अन्य विभाग में तबादला कर दिया जाये. इस आशय की मांग शिवसेना की युवा ईकाई युवा सेना के उपजिला प्रमुख राहूल माटोडे द्वारा निगमायुक्त प्रशांत रोडे को सौंपे गये ज्ञापन में की गई है.
इस ज्ञापन में बताया गया कि, शहर में सडक किनारे एवं सार्वजनिक स्थानों पर कई छोटे-मोटे विक्रेता व्यवसाय करते हुए अपना उदरनिर्वाह करते है और पेट-पानी का सवाल रहने के चलते चोरी-छिपे तरीके से मनपा के कर्मचारियों को पैसे अथवा वस्तु स्वरूप में हफ्ता देते है. वहीं कुछ लोग इन बातों से घबराने की बजाय हिम्मत दिखाते हुए युवा सेना जैसे सामाजिक संगठन के पास आकर अपनी शिकायत दर्ज कराते है. इन दिनों उमेश सवाई नामक लिपीक के खिलाफ बडे पैमाने पर शिकायतें प्राप्त हो रही है. इस लिपीक का कुछ समय पूर्व बाजार परवाना विभाग में तबादला हुआ था. किंतु अतिक्रमण विभाग के एक अधिकारी के साथ मिलीभगत करते हुए उमेश सवाई ने अपना तबादला दुबारा अतिक्रमण विभाग में करवाया था. लेकिन सवाई की हरकतों की वजह से सीधे-सीधे मनपा प्रशासन की प्रतिमा मलीन हो रही है. अत: उसका अविलंब किसी अन्य विभाग में तबादला किया जाये.
ज्ञापन सौंपते समय युवा सेना के उप शहर प्रमुख मिथून सोलंके व सुनील राउत सहित कार्तिक गजभिये, क्रिष्णा गव्हाले, सुधीर ढोके, अजय सिरसाट, सुभाष मसतकर, महेश खोडे, सचिन उमक, प्रवीण वाकेकर, लखन निचत, गोलु कडु, आकाश पराले, चेतन वानखडे, विक्की आहारे, गुड्डू यादव, हिरदे यादव उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button