अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा बंद करें ठेके पर मानव संसाधन

शिवसेना नेता प्रदीप बाजड की डिमांड

* निविदा प्रक्रिया करें रद्द
अमरावती/दि.6 – शिवसेना नेता और बगैर पोस्टर और बैनर लगाये नगर सेवक का चुनाव कई बार जीतने वाले प्रदीप बाजड ने मनपा में ठेके पर मानव संसाधन लेने की प्रथा पर बैन लगाने की मांग की है. उन्होंने इस प्रक्रिया को बेरोजगारों की आर्थिक लूट बताते हुए भ्रष्टाचार को बढावा देने वाली कहा. तत्काल इस बारे में जारी निविदा प्रक्रिया कैंसल करने की भी मांग बाजड ने की. बाजड ने निविदा कैंसल न करने पर बेरोजगारों को साथ लेकर आक्रोश आंदोलन करने की चेतावनी निगमायुक्त को भेजे निवेदन में दी है. इस प्रतिवेदन की प्रतियां उन्होंने पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटील, सुलभाताई खोडके, रवि राणा को भी भेजी है.
* सुशिक्षित बेकारों का जीवन
बाजड ने निवेदन में बडा साफ-साफ लिखा कि, उच्च शिक्षित बेरोजगार युवक समय पर जॉब मिल जाने पर अपने परिवार का आधार बनते है मगर मनपा की ठेका पद्धति इन युवकों का जीवन दाव पर लगा रही है. मनपा के पास अनेक कर्मचारी ठेका पद्धति के है. उनके भविष्य का भी विचार होना चाहिए. बाजड ने इस ओर ध्यान दिलाया कि, गत 7-8 वर्ष में मनपा के असंख्य कर्मचारी-अधिकारी निवृत्त हो चुके है. उनके स्थान पर ठेका पद्धति के युवकों से काम लिया जा रहा है. ठेका पद्धति अब रद्द की जाए.

Related Articles

Back to top button