बंद हो रहा है ‘एक शून्य शून्य‘
-
अब पुलिस कंट्रोल का नया नंबर होगा ‘११२‘
-
एक ही नंबर पर पुलिस सहित फायर ब्रिगेड व महिला हेल्पलाईन से होगा संपर्क
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – किसी भी आपातकालीन प्रसंग में अगर पुलिस से तुरंत संपर्क करना है, तो सबसे पहले दिमाग में ‘एक शून्य शून्य‘ यानी १०० यह आपातकालीन नंबर आता है. इसी तरह अग्निशमन विभाग से संपर्क करने हेतु १०१ व महिला हेल्पलाईन के लिए १०९० नंबर पर संपर्क किया जा सकता था. विगत अनेक वर्षों से यही नंबर चलन में हैं और देश के २० राज्यों में इन्हीं नंबरों के जरिये संबंधित शहरों व क्षेत्रोें के पुलिस नियंत्रण कक्ष सहित संबंधित महकमों से संपर्क किया जाता है. जिनमें महाराष्ट्र राज्य का भी समावेश है. लेकिन अब यह ‘एक शून्य शून्य‘ वाले नंबर सहित अन्य दोनोें नंबर हमेशा के लिए इतिहास में जमा हो जायेंगे. जिसके बाद इस वर्ष के अंत तक महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में ‘११२‘ यह नया हेल्पलाईन नंबर उपलब्ध होगा. जिसे डायल करने के बाद किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत हर तरह की सहायता प्राप्त होगी.
बता दें कि, गत वर्ष देश में सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश सरकार ने १०० क्रमांक की बजाय ११२ क्रमांक का हेल्पलाईन के तौर पर उपयोग करना शुरू किया. साथ ही देश के २० राज्यों सहित कुछ केंद्र शासित प्रदेशों ने भी ११२ हेल्पलाईन क्रमांक को स्वीकार किया है. ऐसी जानकारी है और अब महाराष्ट्र में भी इस हेल्पलाईन नंबर को अमल में लाने के लिए प्रयास शुरू है. जानकारी के मुताबिक यदि कोई भी व्यक्ति ११२ हेल्पलाईन क्रमांक पर संपर्क करता है, तो उसे एक ही समय पुलिस नियंत्रण कक्ष, अग्निशमन दल, महिला हेल्प लाईन व चाईल्ड हेल्प लाईन से संपर्क करने की सुविधा उपलब्ध होगी. इस हेतु जल्द ही संबंधित महकमों को विस्तृत प्रशिक्षण दिया जायेगा. बता दें कि, दिल्ली में घटित निर्भया मामले के बाद समूचे देश में एक ही हेल्पलाईन नंबर हो, इस मांग ने जोर पकडा था. पश्चात सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे लेकर आवश्यक निर्देश दिये थे. जिसके आधार पर आपातकालीन स्थिति में सहायता उपलब्ध कराने हेतु हेल्पलाईन नंबर की यह व्यवस्था अमल में लायी गयी.