सहकारी गृहनिर्माण संस्था चुनाव का रास्ता साफ
250 से अधिक सदस्यों की संस्था बाबत निर्णय
* अमरावती में 550 सहकारी गृहनिर्माण संस्था
अमरावती/दि.12– राज्य में मूसलाधार बारिश के कारण सभी सहकारी संस्थाओं के चुनाव आगे कर दिए गए है. लेकिन गृहनिर्माण संस्था के चुनाव लेने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. राज्य में बाढ और आपात स्थिति के कारण सहकार विभाग ने गत वर्ष जुलाई माह में यह निर्णय लेकर करीबन 8 हजार सहकारी संस्थाओं के चुनाव आगे कर दिए थे. लेकिन अब राज्य शासन ने 250 से अधिक सदस्य संख्या वाले सहकारी गृहनिर्माण संस्था का पूर्व नियोजित चुनाव कार्यक्रम लेने को मंजूरी दी है. अमरावती जिले में 550 सहकारी गृहनिर्माण संस्था बताई जाती है.
जिस सहकारी गृहनिर्माण संस्था का कार्यक्षेत्र एक ही परिसर तक मर्यादित है ऐसी संस्था तथा शहरी इलाकों में स्थित गृहनिर्माण सहकारी संस्था को उनके चुनाव लेने मंजूरी दी गई है. इस सहकारी गृहनिर्माण संस्था के सभासद खेती के काम में व्यस्त रहने की संभावना कम रहने से 250 से अधिक सदस्य रहे सहकारी गृहनिर्माण संस्था के चुनाव के संदर्भ में कोई भी प्रश्न निर्माण होने की संभावना कम है, इस कारण इस संस्था का पूर्व नियोजित चुनाव कार्यक्रम शुरु करना उचित रहेगा, ऐसा निर्णय लिया गया है. इस सहकारी संस्था के चुनाव को स्थगिति देते समय राज्य आपदा व्यवस्थापन प्राधिकरण की रिपोर्ट का आधार लिया गया था.