अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

बादल छटे, 5 डिग्री लुढका पारा

कल से तेज होगी शीत लहर

* पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय – डॉ. बंड
* आज दर्ज हुआ 14 डिग्री
अमरावती/दि.9 – दिसंबर में छायी बदली की वजह से हो रही उमस अचानक बादल हटते ही काफूर हो गई. पारे ने 5 डिग्री का गोता लगाया. जिससे पश्चिम विदर्भ में लगभग सभी भागों में ठंड का एहसास एक बार फिर तेज हो गया है. अगले रविवार तक अमरावती में पारा 10 डिग्री तक लुढकने की संभावना मौसम तज्ञ प्रा. डॉ. अनिल बंड ने अमरावती मंडल से चर्चा दौरान व्यक्त की. उन्होंने बताया कि, उत्तरी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाने से उत्तर से शीतल हवाएं समस्त पश्चिम विदर्भ का पारा कम कर रही है.
* कोल्डवेव बढेगी
प्रा. डॉ. बंड के मुताबिक हिमालय में बर्फबारी शुरु हो गई है. उसी प्रकार देश के उत्तरी हिस्सों में कई जगह तेज शीत लहर शुरु हो गई. इस वजह से उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं के कारण अमरावती और आसपास न केवल पारा लुढक गया, बल्कि आने वाले दिनों में कोल्डवेव बढेगी. पारा 10-11 डिग्री तक घसरने की संभावना है. प्रा. बंड ने बताया कि, यह ठंड रबी सीजन के लिए अच्छी है. इससे गेहूं और चने की फसल को लाभ होगा.
* उत्तरी महाराष्ट्र कपकपायां
जलगांव, नाशिक, धुलिया जैसे उत्तरी महाराष्ट्र के कई भागों में अचानक गर्मी छुमंतर हो गई और पारा 10 डिग्री तक घसर गया. जिससे लोगों को एक बार फिर गर्म कपडे पहनने मजबूर होना पडा. केवल दो दिन पहले यहां 17 डिग्री तक तापमान था, जो उत्तर से आ रही शीतल हवाओं की वजह से घसर गया. अधिकतम तापमान में भी गिरावट आयी है. अमरावती में 32 डिग्री अधिकतम तापमान रहने की जानकारी देते हुए बताया गया कि, अकोला में न्यूनतम तापमान 15, वाशिम में 16, बुलढाणा में 14 डिग्री दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में पश्चिम विदर्भ ठिठुरेगा.

Back to top button