महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सीएम ने वर्षा बंगले पर फहराया तिरंगा

महाराष्ट्र देश का ग्रोथ इंजिन

मुंबई दि.26– मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज कहा कि महाराष्ट्र देश का ग्रोथ इंजिन है. गत डेढ वर्ष में उन्होंने राज्य के सर्वांगिण विकास के लिए कार्य किया है. अभिमान से बता सकते हैं कि उनकी सरकार ने अपने कर्तव्य बडी जिम्मेदारी से किए. सामाजिक, आर्थिक, औद्योगिक, सांस्कृतिक, खेल सभी क्षेत्र में महाराष्ट्र ने छाप छोडी है. सीएम शिंदे अपने सरकारी निवास वर्षा पर ध्वजवंदन पश्चात बोल रहे थे. उन्होेंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्षो के कामकाज की बहुत प्रशंसा की. शिंदे ने अयोध्या के राम मंदिर साकार होने का और समस्त देश के लिए यह गौरव की घडी रहने का खासतौर से उल्लेख किया. मुख्यमंंत्री ने कहा कि देश की प्रगति में महाराष्ट्र का योगदान अहम है. सीएम ने पहले छत्रपति शिवाजी महाराज सहित सभी महापुरुषों को अभिवादन किया.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एक छोटा भारत बसा है. इसलिए भारत की प्रगति की पताका जोरशोर से लहरा रही है. भारत दुनिया में अपना स्थान बनाने में यशस्वी हो रहा है. इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय देना ही होगा. भारत ने गत 9 वर्षो में दुनिया पर अपनी छाप छोडी है. महाराष्ट्र भी देश की तरक्की में बहुमूल्य योगदान करता रहेगा. उन्होंने आज के दिन महाराष्ट्र को देश में नंबर वन बनाने का प्रण करने की बात भी कही.

Related Articles

Back to top button