महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सीएम शिंदे ने स्वीकारा आषाढी महापूजा का निमंत्रण

मुंबई दी 14 – श्री क्षेत्र पंढरपुर स्थित श्री विठ्ठल-रुख्मिणी मंदिर समिति की ओर से आगामी आषाढी एकादशी पर्व पर सरकारी महापूजा करने का निमंत्रण राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को दिया गया. जिसे सीएम शिंदे ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि, वे विठूमाउली के आशीर्वाद से ही राज्य के मुख्यमंत्री बने है और यह उनका सौंभाग्य है कि, उन्हें लगातार दूसरी बार आषाढी महापूजा करने का अवसर मिलने जा रहा है. इसमें वे निश्चित तौर पर उपस्थित रहेंगे.

Back to top button