मुंबई/दि.12- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास 11 करोड 56 लाख की संपत्ति है. देश मेें मुख्यमंत्री की संपत्ति की जानकारी एडीआर ने बुधवार को दी. जिसके अनुसार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी 510 करोड की संपत्ति के साथ सबसे अमीर है. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास सबसे कम मात्र 15 लाख रुपए की संपत्ति है. तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव पर 888 करोड रुपए का कर्ज है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर 499 करोड का कर्ज है. सबसे ज्यादा 64 केसेस भी चंद्रशेखर राव पर है. जिसमें 37 गंभीर अपराध शामिल है. तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एम.के.स्टामिन के खिलाफ 47 केसेस दर्ज है. जिसमें 10 गंभीर प्रकृति के है. जगन रेड्डी पर 35 गंभीर मामले दर्ज है. एकनाथ शिंदे के खिलाफ 18 केसेस है. संगीन प्रकरण सिर्फ 1 है.