महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सीएम शिंदे पत्रकारिता पढ़ाई में मेरिट में पास

77% अंकों के साथ डिप्लोमा मिला

* चव्हाण मुक्त विवि के कुलगुरु ने घर पर लाकर दी डिग्री
नाशिक दि.12- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यशवंतराव चव्हाण मुक्त विद्यापीठ से पत्रकारिता डिप्लोमा प्राप्त किया. बड़ी बात है कि मुख्यमंत्री को 77 प्रतिशत गुण प्राप्त हुए. अर्थात वे मेरिट में जर्नलिस्ट बन गए हैं. विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. प्रशांत पाटील स्वयं सीएम को डिप्लोमा प्रमाणपत्र देने उनके आधिकारिक निवास वर्षा बंगले पर पहुंचे थे. डॉ. पाटील ने कहा कि सीएम को चव्हाण विद्यापीठ की डिग्री मिलने से विद्यापीठ का ही नाम बढ़ा है. इस समय पाटील के संग कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक भटुप्रसाद पाटील भी उपस्थित थे. इसके पहले मुख्यमंत्री शिंदे ने मुक्त विद्यापीठ से बी.ए.की पदवी विशेष प्राविण्य के साथ प्राप्त की थी. मानवाधिकार की भी सीएम ने पढ़ाई की है. अब उसमें मेरिट में रहे हैं.

Related Articles

Back to top button