सीएम शिंदे, राज ठाकरे ने किए अंतिम दर्शन
सुलोचना दीदी का शाम को अंतिम संस्कार

मुंंबई/दि.5- दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना लाटकर के अंतिम दर्शनार्थ कलाकारों के साथ-साथ राजनेता और विविध क्षेत्र के मान्यवर पधारे. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने उनके आज यहां अंतिम दर्शन किए और पुष्पांजलि अर्पित की. राज ठाकरे अपनी पत्नी शर्मिला के संग आए थे. सुलोचना दीदी के नाम से मराठी और हिंदी सिनेजगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री का आज शाम दादर की शिवाजी पार्क स्मशान भूमि में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
सुबह 11 से शाम 5 बजे तक प्रभादेवी स्थित निवास पर दीदी का पार्थिव रखा गया है. उनके निधन पर अनेक कलाकारों और राजकीय नेताओं ने दुख व्यक्त किया. उनका रविवार तडके दादर के सुश्रुशा अस्पताल में उपचार दौरान निधन हो गया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राकांपा नेता शरद पवार, सुप्रिया सुले ने भी दीदी का श्रद्धांजलि अर्पित की. कई बडे कलकार भी दीदी के अंतिम दर्शन हेतु उनके घर पधारे.