मुंबई/दि.22 – गुढी पाडवा पर्व पर डोंबीवली शहर की पहचान रहने वाली नववर्ष स्वागत यात्रा में सहभागी होकर राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी को नववर्षारंभ व गुढी पाडवा के पर्व की शुभकामनाएं दी और विविध स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया. इसी दौरान क्षेत्र के मनसे विधायक राजू पाटिल ने सीएम शिंदे को पास में ही स्थित मनसे कार्यालय में भेंट देने हेतु आमंत्रित किया. जिसे सीएम शिंदे ने तुरंत ही सहर्ष स्वीकार करते हुए मनसे के शाखा कार्यालय को भेंट दी. जहां पर विधायक राजू पाटिल ने सीएम शिंदे का भावपूर्ण स्वागत किया. इस समय सांसद श्रीकांत शिंदे व राज्य के सार्वजनिक लोकनिर्माण मंत्री रविंद्र चव्हाण भी उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि, विगत कुछ दिनों से मनसे प्रमुख राज ठाकरे की सीएम शिंदे व डेप्यूटी सीएम फडणवीस के साथ नजदिकियां बढ रही है. वहीं आज 22 मार्च को गुढी पाडवा पर्व के निमित्त शिवाजी पार्क पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे द्बारा जनसभा को संबोधित भी किया जाना है. ऐसे में राज ठाकरे द्बारा अपने संबोधन में क्या कहा जाता है. इस ओर सभी की निगाहे लगी हुई है. वहीं इससे पहले सीएम शिंदे के मनसे कार्यालय जाने को भी जोडकर देखा जा रहा है.