मुख्य समाचार

सीएम ठाकरे ने किया निर्भया पथक का शुभारंभ

महिलाओं पर अत्याचार करनेवाली वृत्ति को नष्ट करने की बात कही

मुंबई दि.26 – प्रजासत्ताक दिवस का औचित्य साधते हुए सीएम उध्दव ठाकरे ने आज निर्भया पथक का उद्घाटन किया. साथ ही महिलाओं पर होनेवाले अत्याचार को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, छत्रपती शिवाजी शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र राज्य में महिलाओ के साथ अन्याय व अत्याचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और महिलाओं पर अत्याचार करनेवाली वृत्ति को पूरी तरह से खत्म किया जाना चाहिए.
सीएम उध्दव ठाकरे ने निर्भया पथक के उद्घाटन हेतु आयोजीत कार्यक्रम में आभासी पध्दति से उपस्थित रहते हुए कहा कि, लोगोें पर संस्कार अपने आप नहीं होते, बल्कि कई बार इसके लिए कानून का भय भी दिखाना पडता है. इन दिनों महिलाएं हर क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर रही है. किंतु कई बार उन्हें विपरित हालात और अप्रिय घटनाओं का सामना करना पडता है. ऐसे में महिलाओं पर अन्याय व अत्याचार करनेवाले आरोपियों का मौके पर ही बंदोबस्त करने हेतु अब राज्य में निर्भया पथक को कार्यरत किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस सहित राज्य के पुलिस दल का बेहतरीन कामकाज के लिए अभिनंदन भी किया.

Back to top button