ढाई माह बाद दिखाई दिये सीएम उध्दव ठाकरे
गणतंत्र दिवस समारोह में रहे प्रत्यक्ष उपस्थित | पुलिस दल के कामकाज की सराहना की
मुंबई दि.26 – स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों एवं शल्यक्रिया के बाद लंबे समय तक सार्वजनिक आयोजनों से दूर रहनेवाले राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे आज लंबे समय बाद सबके सामने आये और उन्होंने अपने सरकारी आवास वर्षा बंगले पर ध्वजारोहण करने के साथ ही शिवाजी पार्क पर आयोजीत गणतंत्र दिवस समारोह में भी हिस्सा लिया.
आज सुबह अपने सरकारी आवास वर्षा बंगले पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के साथ ही सीएम उध्दव ठाकरे ने मुंबई पुलिस सहित महाराष्ट्र पुलिस के कामकाज की प्रशंसा की. साथ ही गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बेहतरीन सेवा के लिए पुलिस पदक प्राप्त करनेवाले पुलिस अधिकारियों का अभिनंदन किया. इस अवसर पर सीएम उध्दव ठाकरे की पत्नी रश्मी ठाकरे, पर्यटन, पर्यावरण व राजशिष्टाचार मंत्री आदित्य ठाकरे, राज्य के मुख्य सचिव देवाशिष चक्रवर्ती, सीएम के प्रधान सचिव विकास खारगे आदि गणमान्य उपस्थित थे. इस समय पुलिस पथक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को राष्ट्रीय सलामी सहित मानवंदना दी गई. पश्चात सीएम उध्दव ठाकरे व मंत्री आदित्य ठाकरे ने सभी उपस्थितों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इसके पश्चात सीएम उध्दव ठाकरे शिवाजी पार्क परिसर पहुंचे. जहां पर राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के हाथों ध्वजारोहण किया गया. उल्लेखनीय है कि, स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते सीएम उध्दव ठाकरे लंबे समय से अपने घर पर ही थे और ऑनलाईन बैठकों के जरिये सरकारी कामकाज में हिस्सा लेने के साथ ही मंत्रिमंडल की बैठकों में शामिल हो रहे थे. ऐसे में आज वे गणतंत्र दिवस समारोह में प्रत्यक्ष उपस्थित होते है अथवा नहीं, इसे लेकर काफी हद तक संभ्रम देखा जा रहा था. किंतु सीएम उध्दव ठाकरे ने आज लंबे समय बाद किसी सार्वजनिक समारोह में हिस्सा लिया.
* पीएम मोदी के साथ बैठक में रहे अनुपस्थित
वहीं दूसरी ओर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड संबंधी हालातों की समीक्षा करने हेतु एक ऑनलाईन बैठक बुलाई थी. जिसमें सीएम उध्दव ठाकरे गैरहाजीर रहे. इसे लेकर अब राजनीतिक अटकले और आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गये है.
* गृहमंत्री वलसे पाटील ने किया पुलिस दल का अभिनंदन
इस बार केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राज्य के 4 पुलिस अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवा हेतु राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक देने की घोषणा करने के साथ ही बेहतरीन सेवा के लिए 7 पुलिस शौर्य पदक व 40 पुलिस पदक दिये जाने की घोषणा की गई है. जिसके लिए राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील द्वारा राज्य पुलिस दल का अभिनंदन किया गया है. गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने कहा कि राज्य पुलिस दल का कुटुंब प्रमुख होने के नाते उन्हें महकमे की इस उपलब्धि पर गर्व की अनुभूति हो रही है.