कराड/दि.13– सत्ता स्थापना पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय पश्चात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शनिवार को पहली बार सातारा जा रहे थे. किन्तु उनका हैलीकॉप्टर समय पर बिगड़ गया. जिससे राजभवन परिसर में चक्कर लेकर उसे वापस लैंड करना पड़ा. सीएम के साथ उद्योगमंत्री उदय सामंत और रोगायो मंत्री संदीपान भुमरे भी थे. फलस्वरुप सातारा में हजारों कार्यकर्ता उनका इंतजार करते रह गए. कड़ी धूप में केवल सीएम शिंदे के लिए यह कार्यकर्ता जमा हुए थे. किन्तु उड़नखटोला बिगड़ जाने से राजभवन हेलीपैड पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी. सीएम के हस्ते पाटन तहसील के मरली में ‘शासन आपल्या दारी ’ राज्यस्तरीय अभियान का शुभारंभ एकनाथ शिंदे के हस्ते रखा गया था. सातारा और पाटन में जोरदार इंतजाम किए गए थे. किन्तु हेलीकॉप्टर खराब हो जाने से पहले तो दौरा ही रद्द किया गया. बाद में उड़नखटोला दुरुस्त कर वे दोबारा पाटन की ओर रवाना होने का समाचार है.