अमरावतीमुख्य समाचार

को-वैक्सीन उपलब्ध, कोविशिल्ड का स्टॉक खत्म

  •  सरकार से मांगी गई कोविशिल्ड की अतिरिक्त खेप

  •  जल्द ही नया स्टॉक मिलने का इंतजार कर रहा स्वास्थ्य महकमा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 – इस समय अमरावती जिले में पुणे की सीरम इन्स्ट्टियूट द्वारा उत्पादित की जानेवाली कोविशिल्ड नामक कोरोना प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का स्टॉक पूरी तरह से खत्म हो गया है. वहीं भारत बायोटेक द्वारा उत्पादित को-वैक्सीन की करीब 12 से 13 हजार डोज उपलब्ध है. ऐसे में फिलहाल कई निजी व सरकारी टीकाकरण केंद्रों में कोविड वैक्सीन लगाने का काम रोक दिया गया है. वहीं जिला सामान्य अस्पताल के अख्तियार में आनेवाले इर्विन एवं बडनेरा स्थित टीकाकरण केंद्र में को-वैक्सीन का टीका लगाये जाने का काम किया जा रहा है.
इस संदर्भ में जिला एवं स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा राज्य सरकार से लगातार संपर्क जारी रखते हुए कोविशिल्ड व को-वैक्सीन के अतिरिक्त डोज की मांग की जा रही है. बता दें कि, अमरावती शहर सहित जिले में कुल 92 कोविड टीकाकरण केंद्र है. जहां पर रोजाना औसतन 8 हजार नागरिकों को कोविड वैक्सीन का डोज लगाया जाता है. किंतु शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य प्रशासन के पास को-वैक्सीन के केवल 12 से 13 हजार डोज ही उपलब्ध थे. जिसके जरिये बडी मुश्किल से दो दिन तक टीकाकरण का काम किया जा सकता है. ऐसे में अमरावती जिले को जल्द से जल्द कोविशिल्ड एवं को-वैक्सीन के स्टॉक की नई खेप मिलना बेहद आवश्यक है. अन्यथा जिले में कोविड टीकाकरण का काम ठप्प हो सकता है.
उल्लेखनीय यह है कि, समूचे देश में कोविड टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू हुआ. जिसके पहले चरण में हेल्थ केयर वर्कर के तौर पर सरकारी व निजी डॉक्टरों सहित स्वास्थ्य एवं सफाई कर्मियों, दूसरे चरण के तहत फ्रंट लाईन वर्कर के तौर पर राजस्व एवं पुलिस सहित विभिन्न सरकारी महकमों के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा तीसरे चरण के तहत 60 वर्ष से अधिक आयुवाले बुजुर्ग नागरिकों एवं 45 वर्ष से अधिक आयुवाले बीमार व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाने लगा. वहीं 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयुवाले सभी लोगों को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन लगायी जा रही है. ऐसे में इन दिनों वैक्सीन लगवानेवालों की संख्या में अच्छाखासा इजाफा हुआ है. किंतु वहीं दूसरी ओर अब वैक्सीन की उपलब्धता कम हुई है और आपूर्ति गडबडा गयी है. ऐसे में अब अमरावती जिले में जहां एक ओर कोविशिल्ड वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है, वहीं दूसरी ओर को-वैक्सीन की भी किल्लत देखी जा रही है.

Shailesh-Nawal-amravati-mandal    shyamsundar-amravati-mandal

  • जल्द नया स्टॉक उपलब्ध कराने प्रयास जारी

इस बारे में जानकारी हेतु संपर्क किये जाने पर जिलाधीश शैलेश नवाल तथा जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम ने बताया कि, राज्य के स्वास्थ्य संचालक कार्यालय के साथ लगातार वैक्सीन का नया स्टॉक उपलब्ध कराने हेतु संपर्क किया जा रहा है और इस हेतु तमाम प्रयास भी किये जा रहे है. पुरी उम्मीद है कि, टीकाकरण अभियान को मिलते प्रतिसाद तथा जिले की जरूरत को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जल्द से जल्द अमरावती जिले को कोविड वैक्सीन का नया स्टॉक उपलब्ध करा दिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button