अमरावतीमुख्य समाचार

कोचिंग क्लासेस, प्रशिक्षण संस्था व खेल संस्थाएं खुलेगी सोमवार से

  • जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश

अमरावती/दि.१५- निजी ट्युशन क्लास, कोचिंग क्लासेस, प्रशिक्षण सत्रों को सोमवार १८ जनवरी से शुरू करने की अनुमति दिए जाने के आदेश जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने आज जारी किए है.
बता दें कि मिशन बिगेन अगेन अंतर्गत विविध प्रशिक्षण देनेवाली संस्थाओं को अनुमति दी गई है. कंटेनमेंट जोन के बाहरी विविध खेल प्रशिक्षण संस्थाओं में १८ जनवरी से प्रशिक्षण लिया जा सकेगा. इसके अलावा अन्य शासकीय प्रशिक्षण संस्थाओं (यशदा, वनामती, मित्र, मेरी आदी) में भी प्रशिक्षण शुरू हांगे. सभी निजी ट्युशल क्लास, कोचिंग क्लासेर, निजी शैक्षणिक केंद्र भी शुरू किए जा सकेंगे. हालांकि प्रत्येक बैच में ज्यादा से ज्यादा २० छात्र रहेंगे. दो बैच के बीच आधे घंटे का अवकाश होना चाहिए. इन सभी संस्थाओं द्वारा बार-बार सैनिटाईजेशन करते हुए कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाययोजनाओं का पालन करने के निर्देश दिए गए है. इससे पहले जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में सभी होटल्स, खाद्यगृह व बार शुरू करने की अनुमति दी गई है. जिसके तहत यह सभी रात ११ बजे तक शुरू रहेंगे.

Related Articles

Back to top button