* राजकीय प्रश्रय वाले की अलग लिस्ट
* कल आएगी सीआरपीएफ की दो कंपनियां
अमरावती/दि.15- गणेशोत्सव, दुर्गोत्सव निपटने के बाद अब विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगने के साथ जहां खादी धारी अपने काम में लग गए हैं तो खाकी ने भी मोर्चा संभाल लिया है. सूत्रों की माने तो चुनाव आयोग को अमरावती महानगर अंतर्गत 700 से अधिक बूथ की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी भेजने के साथ पुलिस ने सभी प्रकार की तैयारी कर ली हैं. एमपीडीए की कार्रवाई अनेक गुंडो पर होने जा रही है. उसके प्रस्ताव प्रक्रिया पूर्ण कर अब सीपी की टेबल पर होने की जानकारी देते हुए सूत्रों ने दैनिक अमरावती मंडल को बताया कि राजकीय प्रश्रय वाले और जिन पर चुनाव दौरान धांधली की आशंका हैं. उसकी भी अलग से सूची बनाई गई है. उन पर भी डीसीपी लेवल के अधिकारी उचित एक्शन लेंगे, ऐसी संभावना है.
महिला और पुरुष प्लाटून
केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल की दो कंपनियां अमरावती में तैनात की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि एक कंपनी में 100 पुरुष और दूसरी में 100 महिलाएं शामिल हैं. यह कंपनियां कल अमरावती पहुंच जाएगी. मोर्चा संभाल लेगी. पुलिस शहर के विभिन्न भागों में बंदोबस्त के साथ चुनाव के मद्देनजर तैयारी में जुटी है.
बूथ पर विजिट पूर्ण
शहर सीमा अंतर्गत मतदान केंद्रोें की सुरक्षा व्यवस्था का आंकलन करने के साथ पुुलिस ने लगभग सभी बूथ का दौरा कर वहां प्रस्तावित बंदोबस्त के बारे में निर्देश दिए है. कौन सी सावधानी बरती जानी हैं. इस बारे में भी स्पष्ट रुप से कह दिया गया है. बूथ की भौगोलिक स्थिती का आंकलन कर टैंटेटिव नक्शा बनाया गया है. उस हिसाब से सुरक्षा इंतजाम किए जाने की जानकारी एक अधिकारी ने दी.
एमपीडीए का हंटर
शहरी सीमा के संगीन अपराधों में लिप्त गुंडो पर एपीडीए कार्रवाई के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं. प्रस्ताव सीपी की टेबल पर होने की जानकारी लेते हुए सूत्रों ने दावा किया कि चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही एमपीडीए का हंटर चलेगा. कई नामी गीरामी बदमाश सलाखों के पीछे होंगे. और तो और पहली बार राजाश्रय प्राप्त बदमाशों की भी सूची बनाई गई है. पुलिस को पूरी आशंका है कि चुनाव दौरान और प्रत्यक्ष मतदान के समय यह लोग गडबडी कर सकते हैं. ऐसे में यह सूची डीसीपी हैंडल कर रहे है. उन पर एक्शन लिया जा सकता है. क्या एक्शन होगा, यह अभी खुलासा नहीं किया गया है. उल्लेखनीय है कि नागपुरी गेट थाने पर गत 4 अक्तूबर को भीषण हमला किया गया था. कई पुुलिस वालों को पत्थर मार कर जख्मी कर दिया गया था. ऐसे में चुनावी वातावरण में पुलिस पूरी खबरदारी बरतने का दावा कर रही है.