अमरावतीमुख्य समाचार

ठंड ने फिर पकडा जोर, पारा १२ डिग्री पर पहुंचा

मौसम विभाग ने जतायी कडाके की ठंड को लेकर संभावना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२४ – तीन सप्ताह पूर्व जिले में कंपकंपा देनेवाली ठंड पांव पसार रही थी, लेकिन इसके बाद अगले एक सप्ताह तक मौसम बदरीला रहा और ठंड का असर कम हो गया, लेकिन रविवार २२ नवंबर से एक बार फिर ठंड महसूस होने लगी है और पारा तेजी से नीचे की ओर जा रहा है. सोमवार की सुबह अमरावती शहर में तापमान १२ डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया था. ऐसे में अब आनेवाले समय में ठंड बढने की संभावना मौसम विशेषज्ञों द्वारा व्यक्त की गई है. उल्लेखनीय है कि, इस बार जिले में जबर्दस्त बारिश हुई है और सभी जलस्त्रोत पूरी तरह से भरे हुए है. ऐसे में प्रतिवर्ष की तुलना में इस वर्ष ठंड का जोर काफी अधिक रहेगा. हालांकि इस बार दीपावली से पहले ही गुलाबी ठंड शुरू हो गयी थी और ८ से १२ नवंबर तक ठंड का एहसास बढने लगा था, लेकिन १३ नवंबर से मौसम बदरिला हो गया और चार दिन पूर्व कई हिस्सों में पानी भी बरसा. ऐसे में ठंड का प्रमाण अचानक घट गया था. किंतु अब पिछले तीन दिनों से ठंड का असर एक बार फिर बढता महसूस हो रहा है. सोमवार को यहां के जलविज्ञान प्रकल्प ने अमरावती में न्यूनतम तापमान १२ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है. हालांकि इससे पहले जारी सीझन में सबसे कम न्यूनतम तापमान विगत ११ नवंबर को दर्ज हुआ था.

  • तुअर के लिए ठंड रहेगी फायदेमंद

खरीफ मौसम की अंतिम फसल तुअर की अब भी कटाई बाकी है. इस वर्ष खरीफ सीझन के मूंग, उडद, सोयाबीन व कपास जैसी फसलें तो बडे पैमाने पर बर्बाद हुई है. ऐसे में अब किसानोें की पूरी आशाएं तुअर की फसल पर जा टिकी है. इसमें भी चार दिन पूर्व बदरीले मौसम की वजह से तुअर की फसल पर इल्लियों का प्रादुर्भाव हो गया, लेकिन अब अगर कडाके की ठंड पडती है, तो यह तुअर की फसल के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

  • विगत चार दिनों का न्यूनतम तापमान

तारीख                           तापमान (सेल्सियस)

२० नवंबर                           १९.५
२१ नवंबर                           १७.५
२२ नवंबर                           १२.२
२३ नवंबर                           १२.२

Back to top button