अमरावती प्रतिनिधि/दि.१४ – इस समय देश के उत्तरी हिस्सों के कुछ राज्यों में शीतलहर का जबर्दस्त प्रकोप देखा जा रहा है और वहां से चलनेवाली ठंडी हवाओं की वजह से महाराष्ट्र में भी तापमान में गिरावट देखी जा रही है. जिसकी वजह से एक बार फिर ठंड महसूस होने लगी है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक यह स्थिति आगामी करीब तीन-चार दिनों तक बनी रहेगी.
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अरब सागर में बने कम दबाववाले क्षेत्र की वजह से जनवरी माह के पहले सप्ताह में ही राज्य में बारिशवाली स्थिति निर्माण हुई थी और मौसम बदरीला हो गया था. जिसके चलते रात के समय न्यूनतम तापमान का स्तर उंचा उठा था और जबर्दस्त उमस महसूस हो रही थी. जिसके तहत मध्य महाराष्ट्र व मराठवाडा में आठ से दस तथा विदर्भ एवं कोंकण परिसर में पांच से छह डिग्री तापमान बढ गया था. इस समय श्रीलंका की ओर समुद्री हिस्से में कब दबाववाला क्षेत्र कार्यरत है. ऐसे में कुछ दक्षिणी राज्यों में आगामी दो से तीन दिन बारिश होने की अपेक्षा है. ठीक उसी समय हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व राजस्थान जैसे उत्तरी राज्यों में शीतलहर आयी हुई है, जो आगामी तीन-चार दिनोें तक बनी रहेगी. इन दोनों वातावरणों के बीच महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान का स्तर नीचे जा सकता है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है. ज्ञात रहें कि, मंगलवार की रात तक काफी उमसभरा मौसम चल रहा था. किंतु बुधवार को मौसम में अचानक बदलाव आया तथा कुछ हद तक ठंड महसूस होने लगी. यह स्थिति गुरूवार को भी बनी रही. ऐसे में गर्म कपडे एक बार फिर बाहर आ गये है.