
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ – उत्तर भारत से चली शीतलहर अब पूर्वी मध्यप्रदेश तक आ पहुंची है. जिसके चलते मध्यप्रदेश की सीमा से सटे विदर्भ क्षेत्र में अब एक बार फिर कडाके की ठंड महसूस की जा रही है. वहीें राज्य के अन्य हिस्सों में अब भी ठंडी की प्रतिक्षा कायम है. विदर्भ के गोंदिया में शुक्रवार को राज्य में सबसे कम 6.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. इस समय मध्य महाराष्ट्र के आसमान में कम दबाववाला क्षेत्र कमजोर पड गया है. ऐसे में रात के समय तापमान में कुछ गिरावट होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा व्यक्त की गई है.
बता दें कि, इस समय हिमालयीन क्षेत्र के कुछ हिस्सोें में हिमवृष्टि हो रही है. जिसके चलते उत्तर भारत स्थित पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान व उत्तर प्रदेश आदि राज्योें में फिलहाल ठंडी की तीव्र लहर है, जो अब मध्यप्रदेश तक आ पहुंची है. उत्तर मध्य महाराष्ट्र में दो दिनोें तक कम दबाववाले क्षेत्र का परिणाम था. इसी तरह अरब सागर के दक्षिणी हिस्से में अब भी कम दबाववाला क्षेत्र है. जिसके परिणाम स्वरूप राज्य के अधिकांश हिस्सों का तापमान अब भी कम नहीं हो पाया है. लेकिन विदर्भ में आसमान पूरी तरह से साफ है. जिसकी वजह से विगत तीन दिनों से यहां के तापमान में काफी हद तक कमी देखी जा रही है. कई स्थानों पर तो तापमान अपने औसत स्तर से भी नीचे चला गया है. गोंदिया में इस समय शीतलहर की स्थिति देखी जा रही है. जहां पर न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री तक जा पहुंचा है.
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर भारत में शीतलहर की स्थिति तीन से चार दिन कायम रहेगी. इस दौरान राज्य में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा. जिसकी वजह से तापमान में काफी हद तक गिरावट दर्ज हो सकती है. इस समय मध्य महाराष्ट्र, कोंकण व मराठवाडा में रात के समय न्यूनतम तापमान विगत सप्ताह की तुलना में काफी कम है. ऐसे में रात के समय अच्छीखासी ठंड महसूस की जा रही है.