महाराष्ट्र में अब भी ठंड का जोर कायम
अमरावती /दि.27– अमरावती शहर व जिले सहित समूचे संभाग एवं राज्य में जारी सप्ताह के प्रारंभ से ही शीतलहर का अनुभव हो रहा है. जिसके तहत देश के उत्तरी हिस्सों से आने वाली ठंडी हवाओं का परिणाम पूरे राज्य पर दिखाई दे रहा है. इसमें प्रमुख तौर पर विदर्भ क्षेत्र में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया. इसके अलावा विदर्भ सहित उत्तर महाराष्ट्र व मराठवाडा में भी कई स्थानों पर तापमान काफी कम रहा. तापमान में गिरावट की यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक कायम रहने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही है.
उल्लेखनीय है कि, देश के कई हिस्सों में इस समय न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सिअस से भी कम के स्तर पर पहुंच चुका है तथा केंद्रीय मौसम विभाग ने आगामी 31 जनवरी तक उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड को लेकर रेट अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में इस समय कोहरे की घनी चादर फैली हुई है. साथ ही पूरे देश में कडाके की ठंड पड रही है.