अमरावतीमुख्य समाचार
जिलाधीश नवाल ने किया सावली-दातूरा गांव का दौरा
समस्याओं को हल करने का दिया आश्वासन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – जिलाधीश शैलेश नवाल ने गुरूवार को फसलों की स्थिति का निरीक्षण करने हेतु अचलपुर तहसील परिसर का दौरान किया. जिसके तहत वे मेघनाथपुर, गौरखेडा, कुंभी होते हुए सावली-दातूरा ग्राम पंचायत पहुंचे. जहां पर उन्होंने सावली-दातूरा गांव के हर-भरे व खुबसूरत प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लेते हुए कहा कि, यह अपने आप में बेहद सुंदर व हरी-भरी ग्राम पंचायत है. अपने इस दौरे के तहत जिलाधीश नवाल ने गांव के लोगों से उनकी समस्याएं जानी. साथ ही जल्द से जल्द इन समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया.