मुख्य समाचारवाशिमविदर्भ

कॉलेज छात्र की खेत तालाब में डूबकर मौत

वाशिम/दि.18 – समिपस्थ मालेगांव तहसील अंतर्गत आमखेडा स्थित कृषि महाविद्यालय में बीएससी एग्री की पढाई कर रहे विद्यार्थी की गुंज स्थित खेत तालाब में डूब जाने की वजह से मौत हो गई. यह घटना कल 17 सितंबर को सुबह 11 बजे के आसपास घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक रामकृष्ण जर्नादन काकडे नामक यह छात्र फसल निरीक्षण के कार्यानुभव का प्रात्याक्षिक करने हेतु अन्य विद्यार्थियों के साथ 17 सितंबर को गुंज गांव गया था. जहां पर संतुलन बिगड जाने के चलते वह पानी से भरे खेत तालाब में जा गिरा और उसकी पानी में डूबकर मौत हो गई. दुर्भाग्य वाली बात यह रही कि, रामकृष्ण के साथ मौजूद किसी भी विद्यार्थी को तैरना नहीं आता था. जिसकी वजह से कोई भी उसकी जान नहीं बचा पाया.

Back to top button