अमरावती/ दि. 6- पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में शुक्रवार रात 11 बजे से शनिवार के प्रात: 5 बजे तक कोम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान अपराधियों पर नकेल कसी गई.
यहां बता दें कि, आयुक्तालय क्षेत्र में बढ रही अपराधिक वारदातों को देखते हुए पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस के आला अधिकारी सहित आयुक्तालय के पुलिस थाना क्षेत्र के थानेदारों व कर्मचारियों ने कोम्बिंग ऑपरेशन चलाया. इस दौरान कुल 65 रिकॉर्ड पर मौजूद अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान टाप टेन 31 अपराधियों को जांच कर एक अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की गई. आयुक्तालय क्षेत्र से तडीपार किये गये 49 तडीपारों में से 3 तडीपारों को पकडकर धारा 142 के तहत कार्रवाई की गई. पकड वारंट के 18 अपराधियों को कब्जे में लिया गया. जमानत वारंट 35 पर तामिल किया गया. 10 फरार आरोपियों पर कार्रवाई की गई. धारा 122 अंतर्गत 4 लोगों पर कार्रवाई की गई. शराब बंदी अधिनियम के 7 केसेस व जुआ अंतर्गत एक केस की गई. इस कोम्बिंग ऑपरेशन में पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के 19 अधिकारी व 109 कर्मचारियोें ने सहभाग लिया.