अमरावतीमुख्य समाचार

10 थानों में चलाये गए कोम्बिंग ऑपरेशन

 24 आरोपियों को पकडा गया

  • सीपी आरती सिंह एक्शन मोड पर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.14 – शहर में बढ रहे अपराधों पर नकेल कसने के लिए पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह पूरी तरह से एक्शन मोड पर नजर आ रही है. शहर के गली कुचों में छिपे रहने वाले आरोपियों की धरपकड जारी कर दी गई है. इसी कडी में शुक्रवार की रात सीपी डॉ.आरती सिंह ने स्वयं सडक पर उतरकर 10 थाना क्षेत्रों में जाकर सभी थाना अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर अपराधियों पर नकेल कसने का काम किया है. इस दौरान 24 अपराधियों को हिरासत में लिया गया.
यहां बता दें कि आयुक्तालय क्षेत्र के 10 थाना क्षेत्रों में अपराधिक गतिविधियां तेजी से सामने आ रही है. अवैध शराब बिक्री का प्रमाण भी बढ गया है. यहीं नहीं तो तडीपार किये गए आरोपी भी शहर में मंडरा रहे है. इन अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सीपी डॉ.आरती सिंह ने सभी थाना इंचार्ज व कर्मचारियों के साथ मिलकर कोम्बिंग ऑपरेशन चलाना शुरु कर दिया है. शुक्रवार की रात चलाए गए कोम्बिंग ऑपरेशन में 24 आरोपियों को पकडा गया. इनमें तीन शराब बिके्रताओं का समावेश है. साथ ही 6 अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई. 11 अपराधियों के खिलाफ पकड वारंट की कार्रवाई हुई. वहीं एक तडीपार आरोपी को हिरासत में लिया गया. 10 थाना क्षेत्र में चलाए गए इस कोम्बिंग ऑपरेशन से अपराधियों में दहशत बनी हुई है. इस कोम्बिंग ऑपरेशन में सीपी डॉ.आरती सिंह के साथ पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव, सहायक पुलिस आयुक्त भरत गायकवाड सहित सभी थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, डीबी स्क्वाड, क्राईम ब्रांच के कर्मचारी शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button