अमरावतीमुख्य समाचार

कॉमे्रड्स विश्व मैराथन विजेताओं का जोशपूर्ण स्वागत

अमरावती/दि14- दुनिया में दूसरे नंबर की सबसे कठिन दक्षिण अफ्रीका के कॉम्रेड्स मैराथन 2023 में पदक जीतकर अमरावती का सीना गर्व से चौड़ा करने वाले विजेताओं का आज सवेरे नगरागमन पर भव्य और जोशीला स्वागत किया गया. दीपमाला सालुंखे बद्रे, दिलीप पाटील और यवतमाल के ललित वर्‍हाडे तीनों स्पर्धकों की अमरावती स्टेशन पर सैकड़ों खेल प्रेमियों ने गर्मजोशी से अगवानी की.

Back to top button