मुख्य समाचार

कमर्शियल सिलेंडर फिर हुआ महंगा

कीमत में 101 रूपये का हुआ इजाफा

अमरावती/दि.1- दिसंबर माह के पहले ही दिन 19 किलो वजनवाले व्यवसायिक सिलेंडर के दामों में 101 रूपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है. ऐसे में अब तक 2,071.50 रूपये प्रति सिलेंडर की दर पर मिलनेवाला कमर्शियल सिलेंडर अब 2,172.50 रूपये की दर पर मिला करेगा.
वहीं 14.02 किलो वजनी घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 924.50 रूपये के दर पर स्थिर है. हालांकि विगत कुछ माह के दौरान घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में भी भारी-भरकम इजाफा हो चुका है. जिससे आम जनता बुरी तरह से हलाकान हो चुकी है.

Back to top button