
अमरावती/ दि. 1-सरकारी तेल कंपनियों ने व्यावसायिक गैस सिलेंडर के रेट में 6 रूपए बढोत्तरी करने की घोषणा की है. जिससे अमरावती में भी सिलेंंडर का रेट बढ गया है. कंपनियों ने बताया कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अमरावती में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 827 में घर पहुंच मिल रहा है. वही उज्वला योजना अंतर्गत सिलेंडर के रेट अलग है. घरेलू एलपीजी 14.2 किलो गैस का रहता है. मुंबई में नये व्यवसायिक सिलेंडर के रेट 1755 हो गये हैं.