एक साल में 93 हथियार जब्त किये आयुक्तालय पुलिस ने
चाकू, तलवार, देसी कट्टा व कारतुस का समावेश
* 1278 शराब अड्डों पर मारे गए छापें
अमरावती/ दि.16 – पिछले एक वर्ष की तुलना में आयुक्तालय पुलिस ने इस वर्ष अवैध धंधों पर अंकुश लगाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान छेडते हुए जुआ, शराब बंदी, नशिले पदार्थ विरोधी कानून, रेत व गुटखा तस्करी के साथ ही गौवंश तस्करी के 10 मामले उजागर किये. इसके साथ ही आर्म एक्ट के तहत कुल 93 केसेस बनाते हुए चाकू, तलवार, देसी कट्टा व 21 कारतुस जब्त किये है. पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने शहर के सभी थाना प्रभारी अधिकारियों को अवैध धंधों पर प्रभावी कार्य करने की सूचना दी तथा अवैध धंधे पूरी तरह से नष्ट करने के आदेश दिये थे.
जिसपर अमल करते हुए शहर पुलिस आयुक्तालय में सितंबर 2020 से अगस्त 2021 तक जुआ बंदी कानून के तहत 454 केसेस किये और 5 करोड 71 लाख 79 हजार 45 रुपए का माल जब्त किया. शराब बंदी कानून के 1278 केसेस करते हुए 1 करोड 58 लाख 63 हजार 314 रुपए की शराब जब्त की. नशिले पदार्थ कानून के 14 केसेस करते हुए 74 लाख 86 हजार 120 का माल जब्त किया तथा जीवनाश्यक वस्तु कानून के तहत 7 केसेस करते हुए 16 लाख 63 हजार का माल जब्त किया. गुटखा तस्करी के 6 मामले उजागर करते हुए 16 लाख 8 हजार 560 रुपए का माल जब्त किया. वहीं रेत तस्करी के 60 केसेस करते हुए 13 मामलों में अपराध दर्ज किये और 47 मामलों में जुर्माना वसूल किया. गौवंश तस्करी के 10 केसेस करते हुए 73 लाख 70 हजार के गौधन जब्त किये. वहीं पुलिस ने आर्म एक्ट के तहत 93 केसेस करते हुए चाकू, तलवार, देसी कट्टे के साथ 21 कारतुस भी जब्त किये.