* प्रदेश में आज से शुरु हुआ अधिकारियों का चुनाव प्रशिक्षण
मुंबई /दि.2- लोकसभा चुनाव हेतु आयोग ने चुनावपूर्ण मतदाता पंजीयन का अंतिम कार्यक्रम घोषित किया है. मार्च 2024 में चुनाव की संभावना को देखते हुए विविध राजनीतिक दलों के साथ अब आयोग भी तैयारी में जुट गया है. आज से महाराष्ट्र में अधिकारियों का चुनाव संबंधी प्रशिक्षण आरंभ हो गया. ऐसी जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी. 5 जनवरी 2024 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करने की घोषणा आयोग ने की है.
आयोग ने देशस्तर पर वोटर लिस्ट फाइनल करने का कार्यक्रम घोषित किया. इसके अनुसार 20 जुलाई तक अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. 21 जुलाई से 21 अगस्त तक घर-घर जाकर मतदाता पंजीयन और जांच होगी. 22 अगस्त से 16 अक्तूबर दौरान वोटर लिस्ट तैयार करने की पूर्व तैयारी होगी. 17 अक्तूबर से 30 नवंबर दौरान वोटर लिस्ट पर आपत्तियां मंगाई जाएंगी. संशोधन के बाद 5 जनवरी को अंतिम यादी जाहीर करने की कोशिश है. चुनाव अधिकारी के रुप में प्रांत और सहायक मतदाता पंजीयन अधिकारी के रुप में तहसीलदार की नियुक्ति की जा रही है. मतदान केंद्रों पर अधिकारी के रुप में पटवारी, ग्रामसेवक और शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.