राजीव गांधी लाये देश में कम्युनिकेशन क्रांति
राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात का कथन

-
शहर व जिला कांग्रेस कमेटी ने किया पूर्व पीएम का अभिवादन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – बेहद विपरित हालात के बीच प्रधानमंत्री के रूप में देश की जिम्मेदारी संभालते ही राजीव गांधी ने देश में कम्प्यूटर एवं कम्युनिकेशन क्रांति की शुरूआत की. जिसकी वजह से देश बडी तेजी के साथ प्रगति पथ पर आगे बढा और आज हम उसी के दम पर सूचना व तकनीक के क्षेत्र में इतना आगे बढ पाये है. इस आशय का प्रतिपादन राज्य के राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात ने किया.
देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंति के निमित्त जिला कांग्रेस कमेटी व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस कमेटी कार्यालय में अभिवादन समारोह आयोजीत किया गया था. इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की स्मृतियों का अभिवादन करते हुए राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात ने उपरोक्त विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, विधायक सुलभा खोडके व बलवंत वानखडे, जिला परिषद अध्यक्ष व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बबलू देशमुख, कांग्रेस शहराध्यक्ष तथा मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत, पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, जिप सदस्य बालासाहब हिंगणीकर, सुरेश नीमकर, दयाराम काले व पूजा आमले आदि बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे.
इस अवसर पर सभी गणमान्यों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त करने के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की स्मृतियों का अभिवादन किया और देश को एक बार फिर संभालने के लिए कांग्रेस पार्टी की मजबूती पर जोर देते हुए आगामी चुनाव में कांग्रेस की जीत हेतु पूरी ताकत के साथ काम करने का संकल्प भी लिया.
इस अवसर पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी, मनपा पार्षद सहित अल्पसंख्यक सेल, युवक कांग्रेस, एनएसयुआय, महिला कांग्रेस, अनुसूचित जाति-जनजाति, एसी सेल, सेवादल, ओबीसी विभाग के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हजारों की संख्या में उपस्थित थे.
-
राजस्व मंत्री थोरात का हुआ भव्य स्वागत
अमरावती जिले के दौरे पर आये और कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात का कांग्रेस कमेटी कार्यालय में शहर व जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की ओर से भावपूर्ण स्वागत किया गया.