अमरावतीमुख्य समाचार

कोरोना योध्दाओं का आमरण अनशन प्रारंभ

कंत्राटी कोविड कर्मचारियों को स्वास्थ्य सेवा में समाविष्ट करने की मांग

  • भाजपा के तुषार भारतीय ने दिया समर्थन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – जिला कोविड अस्पताल में महामारी के दोैरान अविरत कार्य करने वाले कंत्राटी कर्मचारियों को यानी कोरोना योध्दाओं को पूर्ववत काम पर लेने के लिए कोविड योध्दा कर्मचारी संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.रुपेश खडसे समेत अनेकों कोरोना योध्दाओं ने आज 6 सितंबर से इर्विन चौक स्थित डॉ.बाबासाहब आंबेडकर के पुतले के पास बेमियादी अनशन प्रारंभ किया है. इस समय भाजपा के मनपा सभागृह नेता तुषार भारतीय ने अनशन मंडप को भेंट देकर कोरोना योध्दाओं के आंदोलन का समर्थन किया है.
पिछले डेढ वर्ष से अमरावती शहर तथा महाराष्ट्र के कंत्राटी कोविड कर्मचारी अपनी जान की परवाह किये बगैर काम कर रहे थे. इन कर्मचारियों को रिलीव की पूर्व सूचना न देते हुए उन्हें नौकरी से हटाया. उन्हें तत्काल काम पर लेने की मांग के लिए कंत्राटी कर्मचारी डॉक्टर, सिस्टर, ब्रदर, टेक्निशियन, कक्षा सेवक, सफाई कामगार, भगवा वादल संगठन के अतुल खोंड, दर्शन टांक, गौरव गौरी, बंडू जोंधले, पंकज जाधव, पूजा परिहार, प्रियंका गजभिये, सरिता सोनोने, नेलसन ब्रदर, भारती वानखडेे, मंगला मेश्राम, शुभम वानखडे, अक्षय चोरपगार, जय शिंदे, चेतन कांबले, सतीश इंगले, सागर गोले, अक्षय निकालजे, विशाल काले, प्रवीण वानखडे, प्रदीप पाठणकर, गौरव धर्माले, शुभम साबे, आकाश पाटील, अमोल गावंडे, प्रमोद राउत, किर्ती तायडे, पूजा वाघमारे, किरण वाघमारे, डेलिया मेहवा, काजल मेहलडे, प्रतिभा आठवले, प्रतिभा खंडारे, ज्योती वानखडे, सुचिता चावंडे, पूजा परिहार, पार्वती सालुंके, दीपाली धोंडे, पूजा धुरंधर, सुजित भालेराव, भारती मेश्राम, सागर श्रीराम, प्रमोद राउत, राहुल गावंडे, कुलदीप जेधे, प्रिया गुजर, कोमल पाटील, साक्षी गडलिंग, श्याम शिंदे, सीमा राउत, कोमल कंठाले, दिपमाला खोब्रागडे, दामिनी ढवले, स्नेहल ढवले, सागर घोडे आदि ने अनशन शुरु किया है. मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय व गणेदास गायकवाड आदि ने आज अनशन मंडप को भेंट देकर इन कोरोना योध्दाओं के मांग का समर्थन किया.

  • कोरोना योद्धाओं ने प्रशासन के खिलाफ किया आंदोलन

जिला स्वास्थ्य प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली के चलते कोरोना योद्धाओं को आखिरकार सड़क पर उतकर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करना पड़ रहा है.सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मचारी आज आंदोलन में शामिल हुए. इस समय स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रत्येक महीने ेमें वेतन 5 तारीख से पहले दिलाने की मांग की.
बता दें कि बीते डेढ़ वर्षों से जिला परिषद अंतर्गत काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी दिन-रात नियमित रुप से गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य सेवा दे रहे हैं. गत दो वर्षो से स्वास्थ्य कर्मचारियों का वेतन प्रति माह 15 से 20 तारीख को हो रहा है. लेकिन विगत माह से स्वास्थ्य कर्मचारियों को वेतन ही नहीं मिला है. जिसके चलते स्वास्थ्य कर्मचारियों की मुसीबतें बढ़ रही है. बीते माह का वेतन दिलाने सहित प्रत्येक महीने में वेतन 5 तारीख तक करने की मांग को लेकर निवेदन भी दिया गया था. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिसके चलते सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आज एक दिवसीय सांकेतिक कामबंद आंदोलन किया.
आंदोलन में संगठन के अध्यक्ष देवेन्द्र शिंदे सहित विनोद डोंगरे, रजनीकांत श्रीवास्तव,अशोक पोकले,बाबुलाल शिरसाठ,सुभाष चव्हाण,विनोद पारोदे,गोकुल बांबल,राजेश पणजकर,अतुल नांदुरकर,कुलदीप रुद्रकार,विवेक उमक,प्रदीप होले,संजय लखनऊवाले,शालिनी भाकरे, अशोक शिरभाते, पुरुषोत्तम कुंबलवार, प्रकाश राठोड, सुरेन्द्र इंगले, उमेश दिघाडे, प्रवीण निंभोरकर, हेमंत सूर्यवंशी, कामाजी हराल, अर्चना धुर्वे, गंगा सूर्यवंशी, सुजाता रोडगे, सुनंदा राऊत, लक्ष्मी बनसोड, प्राची घोरमाडे, संगीता ढवले, गायत्री साउरकर, स्वाती अलसपुरे, संजय गव्हाणे, अशोक सोमराल, श्वेता जयस्वाल,नरेन्द्र माहोरे, अशोक सुरत्ने,संतोष वायकोले, प्रकाश गुल्हाने, रुपेश काले,गजानन मामूलकर, किशोर धर्माले, राजू मेश्राम, शालिनी गवई राजेन्द्र लादे, संगीता ढेवले, दीपक गाडबैल, गजानन सुने, दीपक खंडाते, अरविंद पारधी, विजय डवरे, आकाश हिंगलासपुरे, सुनील सपकाल, सुनील तेलंगे, प्रवीण अवघड, रितेश धवने, सुभाष यादव, स्वाती अलसपुरे, ज्योत्स्ना शिंदे, अनुपमा गवई, भाग्यश्री कूर्मवंशी, हेमंत तायडे, अजहर खान, चेतन मर्दाने, अमोल उगले, इंद्रायणी पवार, वर्षा राठोड, शरयू खलाले आदि शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button